लोगों ने विधायक को बताईं समस्याएं
ग्राम बंदरजुड और मुजाहिदपुर के लोगों ने विधायक रवि बहादुर को गांव में बुलाकर समस्याओं से अवगत कराया। प्रधान फरीद ने बताया कि ग्राम बंदरजुड में पानी की लाइन डाल दी गई लेकिन सड़क नहीं बनाई जा रही जिसके कारण आवाजाही में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर तीन से चार फिट गड्ढे हैं जिसमे गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। गांव वासियों ने कब्रिस्तान के पास एक हैंडपंप लगाने, गांव के चौक पर कुएं के सौंदर्यीकरण करवाने की मांग भी की।
लोगों ने विधायक को बताया कि बरसात का पानी मदरसे मे घुसता है इसे रोकने के लिए नाला निर्माण कार्य करवाया जाए। मुजाहिदपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क और हैंडपंप की बहुत आवश्यकता है। नालियां नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर बहता है। इस अवसर पर फरीद प्रधान, एजाज अली, मो. इकलाख, सलीम, जुल्फकान, मो. ताहिर, हरपाल, सेवाराम, चरणसिंह, श्यामसिंह, इनाम, इमरान, आशिक, सलीम, मलखान सिंह, अमित, जावेद, अफजल, डा जुबेर, सुफियान, बुरहान, आरिफ, मो. नसीम, संजीव, सोहन, शीशराम, मुस्तकीम, आरिफ, ओमप्रकाश, यशपाल, अहसान, राधा, त्रिलोकसिंह, याकूब, जावेद आदि उपस्थित थे।