सिलोड़ा सड़क मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया
बीते कई वर्षों से प्रतापनगर का खंभाखाल-सिलोड़ा गांव के लिये प्रस्तावित मोटर मार्ग लंबित पड़ा है। ग्रामीण कई बार मोटर मार्ग निर्माण को लेकर आंदोलन तक कर चुके है। बुधवार को वन विभाग, लोनिवि और राजस्व विभाग की टीम मौके पर प्रस्तावित सिलोडा गांव सड़क मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विभागीय अधिकारियों ने सड़क निर्माण में आ रही अड़चन को दूर करने की बात कही। प्रतापनगर एसडीएम प्रेमलाल, डीएफओ बीके सिंह,रेंजर मुकेश रतूड़ी, मोहन सिंह चौहान आदि ने सड़क निर्माण में आड़े आ वन भूमि का बारीकी से जयाजा लिया। बीते दिनों सिलोडा गांव निवासी राज्य आंदोलनकारी व पूर्व जिंपस देवी सिंह पंवार ने सिलोडा गांव को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर 15 अगस्त से जिला मुख्यालय में अनशन की चेतावनी थी। मौके पर ग्राम प्रधान प्रमिला देवी, राय सिंह राणा, बलवीर सिंह, विशन सिंह, चंदन सिंह, चैन सिंह, भैरव सिंह, प्रेम सिंह, रतन सिंह, गुड्डू सिंह आदि मौजूद थे।