स्कूल प्रबंधकों ने नियुक्ति प्रक्रिया जारी रखने की मांग की
अशासकीय विद्यालयों के प्रबधंकों ने रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया को रोकने पर रोष जाहिर कर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश के सभी जिलों में जहां नियुक्ति प्रक्रिया जारी है, वहीं बिना वजह जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रक्रिया को रोका गया है। इसलिए नियुक्ति प्रक्रिया को जारी रखा जाय।
हिमालयन पब्लिक इंटर कालेज के प्रबंधक चतर सिंह चौहान, सुभाष इंटर कालेज थौलधार के प्रबंधक एसपी सकलानी और बादर सिंह गुसांई ने महानिदेशक को लिखे पत्र में बताया कि अशासकीय विद्यालयों में गतिमान नियुक्ति प्रक्रिया को यकायक शासन व विभाग के लिखित आदेश के बिना जनपद में अशासकीय विद्यालयों की नियुक्ति प्रक्रिया को रोका गया है। जिन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न हो गई थी। उनका अनुमोदन एक माह तक लंबित रखने के बाद रोक दिया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में नियुक्ति प्रक्रिया, अनुमोदन व साक्षात्कार निरंतर जारी है। जबकि टिहरी जनपद में साक्षात्कार संपन्न होने के पश्चात भी एक माह तक अनुमोदन प्रक्रिया को रोका गया है। जिससे अशासकीय विद्यालयों की नियुक्ति प्रक्रिया को उलझा कर शिक्षा अधिकारियों ने रख दिया गया है। विज्ञप्ति जारी करने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। जिससे इस तरह के कृत्य से भर्तियों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।