Fri. Nov 15th, 2024

विराट कोहली और रोहित शर्मा को बदल सकते हैं लेकिन इस खिलाड़ी के बिना प्लेइंग इलेवन नहीं बन सकती: चोपड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए तैयार हो रही है। इस आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि चोटिल हुए खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या के बाद केएल राहुल भी फिट हो चुके हैं। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह दूसरा खिलाड़ी आ सकता है लेकिन इस वक्त प्लेइंग इलेवन को पूरा करने के लिए एक खिलाड़ी ऐसा है जिसके बिना यह काम अधूरा रहेगा।

आकाश बोले, “यह पक्की सुरक्षित नीति है (हार्दिक पांड्या 4 ओवर कर सकते हैं)। वह बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बात में तो किसी तरह का कोई शक ही नहीं है लेकिन एक बात आपको ध्यान में रखनी चाहिए को हार्दिक ही वो एक मात्र खिलाड़ी हैं जो टीम में संतुलन लेकर आता है। उनके बिना अच्छे से अच्छा बनाया गया प्लान भी फेल हो सकता है।”

हार्दिक के बिना प्लेइंग इलेवन संभव नहीं 

“विराट कोहली, रोहित शर्मा, और यहां तक की जसप्रीत बुमराह की जगह भी आप कोई दूसरा खिलाड़ी तलाश कर भरपाई कर सकते हैं लेकिन हार्दिक पांड्या अगर आपके पास नहीं हैं तो फिर प्लेइंग इलेवन ही तैयार नहीं कर पाएंगे। तो पाकिस्तान के खिलाफ शायद आप उनसे चार ओवर की गेंदबाजी करवा सकते हैं लेकिन अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ उनको मौके के लिहाज से इस्तेमाल कर सकते हैं

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्रा चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *