यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली
मॉडर्न स्कूल ढालवाला में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यकम में बच्चों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर सिद्धार्थ कुकरेती ने कहा कि चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग, शराब पीकर वाहन न चलाने, उचित दूरी बनाकर चलने, जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन की गति धीमी करने व पैदल यात्रियों को चलने का अवसर देने, दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया। निदेशक डॉ. ज्योति जुयाल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से न सिर्फ अमूल्य जीवन का नुकसान होता है, बल्कि देश की आर्थिक और सामाजिक क्षति भी होती है। सड़क सुरक्षा जागरूकता का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना है, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस दौरान बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. वीके शर्मा, कांस्टेबल सुखदेव सिंह, कांस्टेबल जय नारायण यादव, होमगार्ड विकास, भानु प्रिया शर्मा, मुकेश सेमवाल उपस्थित रहे।