डोईवाला चीनी मिल में अप्रेंटिस करेंगे आईटीआई के छात्र
आईटीआई करने वाले छात्रों को डोईवाला चीनी मिल में अप्रेंटिस करायी जाएगी। इसकी तैयारियों के लिए कौशल विकास मंत्रालय के ज्वाइंट डायरेक्टर ने डोईवाला चीनी मिल का दौरा किया।
शुक्रवार को कौशल विकास मंत्रालय के ज्वाइंट डायरेक्टर अनिल कुमार गुसाईं चीनी मिल पहुंचे। उन्होंने मिल के चीफ इंजीनियर आरके शर्मा और चीफ केमिस्ट पीके पांडे से वार्ता की। उन्होंने कहा कि चीनी उद्योग और कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आईटीआई करने वाले छात्रों को अप्रेंटिस चीनी मिल में कराए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के समय में सभी चीनी मिलों में आईटीआई करने वाले छात्रों को अप्रेंटिस कराई जाती थी, लेकिन अब फिर से इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टनर, प्लंबर आदि विषय में आईटीआई करने वाले छात्रों को चीनी मिल में अप्रेंटिस कराई जाएगी। इस मामले में जल्द ही शासनादेश होने के बाद सीजन के दौरान बंद पड़ी चीनी मिलों में छात्रों को एक साल की अप्रेंटिस कराई जाएगी। इस मौके पर आईटीआई के फोरमैन रविंद्र सोलंकी आदि उपस्थित रहे।