विधायक ने किया रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन
आधुनिक समय में तकनीकी प्रगति और औद्योगिकी की आवश्यकतानुसार छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने हेतु तकनीकी और प्रायोगिक शिक्षा की अति आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अचीवर्स होम में रोबोटिक्स लैब का निर्माण किया गया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में इन्नोवेशन एंड रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन किया। इस लैब में छात्र विभिन्न विषयों इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक्स, रोबोटिक्स, मेकाट्रॉनिक्स, कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान एवं प्रायोगिक अनुभव प्राप्त करेंगे। इस मौके पर नगेंद्र राणा, विपिन शर्मा, सोहन वीर राठी, दीपांशु गुप्ता, सचिन आहलूवालिया एवं नितिन आहलूवालिया, प्रधानाचार्य डॉ. श्यामल सरकार, अभिषेक सिंह, सचिन कुमार, प्रमोद कुमार, जगप्रीत सिंह आदि शामिल रहे।