बीसलपुर का जलस्तर पहुंचा 311.64 आरएल मीटर:10 घंटे में 6 सेंटीमीटर आया पानी, पर्यटकों में सेल्फी का क्रेज
टोंक कैंचमेंट एरिया में 3-4 दिन से हो रही बारिश से प्रदेश के तीसरे सबसे बड़े बीसलपुर डैम में पानी की लगातार आवक बनी हुई है। सोमवार शाम् 6 बजे तक इसका जल स्तर 311.64 आरएल मीटर हो गया है। वहीं, डैम और इसके आस-पास की प्राकृतिक छटा का आनंद लेने के लिए जिले के अलावा कोटा, जयपुर, अजमेर आदि जगह के लोगों की आवाजाही बनी हुई है।
बांध परियोजन AEN ब्रह्मानंद बैरवा ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में 3-4 दिन तक हुई तेज बारिश से बीसलपुर डैम में पानी की आवक बनी हुई है। बीती रात 8 बजे बीसलपुर बांध का जल स्तर 311.49 आरएल मीटर था। सुबह 8 बजे बढ़कर यह 311.58 आरएल मीटर हो गया। वहीं शाम 6 बजे यह 311.64 आरएल मीटर हो गया । सोमवार रात करीब 8 बजे तक जल स्तर 311.65 आरएल मीटर तक होने की संभावना है। AEN बैरवा ने बताया कि अभी त्रिवेणी का गेज 3.50 मीटर चल रहा है, जो अच्छा है। इससे बांध में पानी कि आवक बनी हुई है।
पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी
बारिश के दौर के बीच बीसलपुर बांध पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। जयपुर्, कोटा, भीलवाड़ा आदि जिलों से लोग आ रहे हैं। बांध के अलावा यहां की प्राकृतिक छटा को निहार रहे हैं। कोई सेल्फी ले रहा है तो कोई कोई बांध के आस-पास की पहाड़ियों को अपने कैमरे में कैद कर रहा है।