रीयल मैड्रिड को डेविड अलाबा ने दिलाई जीत, आल्मेरिया को 2-1 से हराया
मैड्रिड, डेविड अलाबा के किए गए निर्णायक गोल की मदद से रीयल मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा के मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आल्मेरिया को 2-1 से हराकर नए सत्र का आगाज जीत के साथ किया। मैड्रिड के मैनेजर कार्लो एंसेलोटी ने अंतिम एकादश में पांच बदलाव किए और एंटोनियो रूडिजर और आरेलियन टचौमेनी का टीम के लिए पदार्पण कराया।
रीयल मैड्रिड ने दोनों खिलाड़ियों से हाल ही में करार किया था। आल्मेरिया के लारजी रामजनी ने छठे मिनट में गोल करके टीम का खाता खोल दिया। रीयल मैड्रिड के विनिसियस जूनियर को स्कोर बराबर करने के तीन मौके मिले, लेकिन गोलकीपर फर्नाडो मार्टिनेज ने उन्हें गोल करने नहीं दिया। पिछले साल के ला लीगा के शीर्ष गोल स्कोरर करीम बेंजेमा आल्मेरिया के पांच खिलाड़ियों के डिफेंस को भेद नहीं पाए और गोल करने के लिए जूझते रहे
रीयल मैड्रिड की टीम ने पहले हाफ में गेंद सबसे ज्यादा अपने पास रखी और 17 बार गोल पोस्ट पर गोल करने के प्रयास कीजिए। इस सत्र में पहली बार खेल रही आल्मेरिया की टीम ने पहले हाफ में बढ़त अपने पास रखी। दूसरे हाफ में मैड्रिड के मैनेजर कार्लो एंसेलोटी ने अनुभवी स्थानापन्न खिलाड़ी लुका मौड्रिक और ईडन हैजार्ड को मैदान पर भेजा।
इस हाफ में रीयल मैड्रिड की टीम ने वापसी की और 61वें मिनट में लुकास वाजक्वेज ने गोल करके मैच का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके 14 मिनट बाद ही डेविड आल्बा ने बाक्स के अंदर से गोल करके टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी जो टीम ने मैच के अंत तक कायम रखकर जीत दर्ज की