हिमालयन हॉस्पिटल में वैरिकोज वेन्स से उपचार की सुविधा शुरू
हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में अब वैरिकोज वेन्स की बीमारी से पीड़ितों के उपचार की सुविधा शुरू हो गई है। हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने वेरिकोज वेंस से पीड़ित से एक महिला की सफल सर्जरी की है। उसे अस्पताल से अब डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जन डॉ. मुनीश अग्रवाल ने बताया कि 50 वर्षीय कुसुमा देवी उनकी ओपीडी में आयी। वह पिछले पांच वर्षों से पैरों में दर्द और सूजन से परेशान थी। इसके लिए उनकी कुछ आवश्यक जांचें करायी गईं। जांच में पता चला कि महिला वैरीकोज वेन्स बीमारी से पीड़ित है। इसे सर्जरी के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। मरीज की स्वीकृति के बाद सीटीवीएस सर्जन डॉ मुनीश अग्रवाल के नेतृत्व में इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विनायक झेडे़, चीफ एनेस्थेटिस्ट डॉ. वीना अस्थाना ने स्पाइनल एनेस्थीसिया देकर रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन प्रक्रिया से खराब नसों को निकाल दिया। मरीज को अस्पताल में तीन दिन तक चिकित्सकों की निगरानी में रखने के पश्चात उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सीटीवीएस सर्जन डॉ. मुनीश अग्रवाल ने बताया कि वैरिकोज वेन्स से पीड़ित रोगियों के लिए हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में उपचार की सुविधा शुरू हो गयी है। वैरिकोज वेन्स सर्जरी का इलाज अस्पताल में ईसीएचएस, सीजीएचएस, आयुष्मान योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।