Sat. Nov 16th, 2024

डीएसबी के वाणिज्य विभाग में शोध की बारीकियां साझा कीं

कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य संकाय में बुधवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के प्रो. गुरुचरण सिंह ने मुख्य वक्ता रहे।

प्रो. सिंह ने प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों को शोध क्रियाविधि तथा प्लेग्रिज्म विषय पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शोध छात्र तथा उसके सुपरवाइजर को अपना शोध ग्रंथ लिखते समय बेहद सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए। कार्यक्रम में वाणिज्य के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने भी विचार रखे। उन्होंने शोध संबंधी बारीकियों को साझा किया। इस मौके पर प्रो. मनोज उप्रेती, डॉ. टीपी चंद्रा, डॉ. आरती पंत, डॉ. पीएन तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. अंकिता आर्या, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. पूजा जोशी, आस्था अधिकारी, पंकज भट्ट, मीनू जोशी, नीरज भल्ला, प्रशांत गुप्ता, अनिल ढैला, घनश्याम पालीवाल, बिशन आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *