पछुवादून, जौनसार के दो शिक्षकों का राष्ट्रीय खेलों में निर्णायक के लिए चयन
जौनसार, पछुवादून के विद्यालयों में कार्यरत दो शिक्षकों का राष्ट्रीय खेलों में निर्णायक की भूमिका के लिए चयन हुआ है। दोनों ही शिक्षक इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से गुजरात के अहमदाबाद में 26 सितंबर से शुरू होने वाली खेल प्रतियोगिता में कबड्डी के मुकाबले में रेफरी की भूमिका निभाएंगे। दोनों शिक्षकों के चयन पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
कालसी ब्लॉक के चिटाड़ निवासी नरेंद्र सिंह चौहान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बाबूगढ़ में बतौर खेल प्रशिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बचपन से ही खेलों में रुचि रखने वाले नरेंद्र का चयन कबड्डी प्रतियोगिता के रेफरी के तौर पर हुआ है। जबकि उत्तरकाशी के आराकोट निवासी लीलानंद राणा का चयन भी रेफरी के तौर पर हुआ है। राणा इन दिनों कालसी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद पर तैनात हैं। दोनों ही शिक्षकों का चयन एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से हुआ है। इनके चयन पर विकासनगर के बीईओ वीपी सिंह, कालसी के बीईओ भुवनेश्वर प्रसाद, प्रधानाचार्य उदयराज चौहान, आरके सिंह समेत सभी शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। शिक्षकों ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के अनुभव से स्थानीय खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण के दौरान लाभ मिलेगा।