Sat. Nov 16th, 2024

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का एलान, वनडे में झूलन की वापसी, चोटिल जेमिमा भी टीम में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टी20 और वनडे टीम का एलान कर दिया। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की वनडे टीम में वापसी हुई है। झूलन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। वहीं, चोट के कारण ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट से हटने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज को टीम में रखा गया है। जेमिमा ने राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर स्वर्ण पदक से चूक गई थी।

भारतीय महिला टीम इंग्लैंड में तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 10 सितंबर और वनडे सीरीज की शुरुआत 18 सितंबर को होगी।

भारतीय महिला टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्ज, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबबिनेनी मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), के.पी. नवगिरे।

भारतीय वनडे टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, सबबिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *