छह हफ्ते बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी कर रहे 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल को क्रोएशिया के बोरना कोरिक ने वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन में दूसरे दौर में 7-6, 4-6, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया। लंबे समय बाद कंधे की चोट से उबरकर मार्च में लौटे कोरिक की यह टूर पर पांचवीं जीत है।
दूसरी वरीय और दुनिया में तीसरे नंबर के नडाल छह जुलाई के बाद पहला मैच खेल रहे थे। पेट में दर्द की वजह से वह विंबलडन के सेमीफाइनल में निक किर्गियोस के खिलाफ मुकाबले से हट गए थे। वह इस महीने के अंत में होने वाले यूएस ओपन की तैयारियों के लिए इस टूर्नामेंट में उतरे थे। पिछली चोट का कोई असर 36 साल के खिलाड़ी के खेल में नहीं दिख रहा था। उन्होंने एक सर्विस 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। यह मैच दो घंटे 51 मिनट चला। मैच के दौरान हालांकि एक घंटे और 25 मिनट की बाधा भी आई थी।
वाइल्ड कार्डधारी शेल्डन ने रूड को हराया
इसके अलावा 11वीं रैंकिंग के कैमरून नोरी ने तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंडी मरे को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। टेलर फ्रिट्ज ने विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले निक किर्गियोस को 6-3, 6-2 से हराया। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले 19 साल के बेन शेल्डन ने पांचवीं रैंकिंग के कैस्पर रूड को हराया। शेल्डन 21 वर्ष में शीर्ष पांच में शामिल किसी प्रतिद्वंद्वी को हराने वाले पहले अमेरिकी हो गए। इससे पहले एंडी रोडिक ने 2001 में गुस्तावो कुएर्तन को हराया था।
रादूकानू ने अजारेंका को हराया
महिला वर्ग में 19 साल की यूएस ओपन चैंपियन ब्रिटेन की एमा रादूकानू ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 6-0, 6-2 से हराया। रादूकानू ने इससे पहले सेरेना विलियम्स के खिलाफ पहले दस और 13वीं वरीयता की अजारेंका के खिलाफ सात अंक लिए। अब रादूकानू का मुकाबला दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी जेसिका पेगुला के खिलाफ होगा। पिछले हफ्ते टोरंटो में खिताब जीतने वालीं छठी रैंकिंग की सिमोना हालेप जांघ में चोट के कारण हट गईं।