दीपक चाहर को रेस्ट देने पर पूर्व दिग्गज ने उठाए सवाल, बोले- टीम मैनेजमेंट का फैसला समझ से परे
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से दीपक चाहर को बाहर करने के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने हैरानी जताई है. दरअसल, इस गेंदबाज ने पहले वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था, लेकिन दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है.
‘दीपक चाहर को टीम से बाहर करने का फैसला समझ से परे’
पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने कहा कि दीपक चाहर को टीम से बाहर करने का फैसला समझ से परे है. उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेज करने के लिए एहतियाती कदम उठाना सही है, लेकिन यह फैसला वास्तव में समझना मुश्किल है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर का मानना है कि दीपक चाहर पर लर्कलोड बहुत ज्यादा नहीं था, ऐसे में आराम देने का फैसला सही नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि तेज गेंदबाज के लिए चोट से वापसी करना आसान नहीं होता है, ऐसे में दीपक चाहर को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलना चाहिए.
‘शार्दुल ठाकुर की जगह आवेश खान को मौका मिलना चाहिए था’
सबा करीम ने कहा के मुताबिक, अगर दीपक चाहर को आराम दिया गया तो उनकी जगह आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए था, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि आवेश खान एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में अगर उन्हें मैच खेलने का मौका मिलता तो यह बेहतर होता. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा