सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। बताया कि 22 अगस्त से इसका उपयोग करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। अब तक यह रोक ज्यादा प्रभावी नहीं है। अब भी इसका उपयोग किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान और इस मामले में लगने वाले जुर्माने के बारे में बताया गया। शुक्रवार को टीम ने रामनगर बाजार, मालवीय चौक, रेलवे स्टेशन, बस अडडे, शताब्दी द्वार आदि जगहों पर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी सुभाष पंवार, सहायक वैज्ञानिक डॉ. अजीत सिंह, डॉ. शाहिदा परवीन, अमित भारद्वाज, सुधीर मोहन श्रेय, राहुल नेगी, महेंद्र बिष्ट, नमामि गंगे वालंटियर आयुष डंगवाल, गार्गी अनेजा, अक्षय कुमार, जान्हवी, प्रियंका, वानी आदि मौजूद रहे। टीम ने बताया कि 22 अगस्त से जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी