मेदवेदेव को हराकर सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे सितसिपास
मैसन, : चौथी वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव को सेमीफाइनल में हराकर सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
सितसिपास ने डेनिल मेदवेदेव को 7-6 (6), 3-6, 6-3 से हराया। अब उनका सामना खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक से होगा। सितसिपास ने ओपनिंग टाई ब्रेक में सेट प्वाइंट बचाया, लेकिन दूसरे सेट में 0-5 से पीछे हो गए और अंत में उन्हें यह सेट गंवाना पड़ा। निर्णायक सेट में सितसिपास ने मेदवेदेव के विरुद्ध तगड़ा पलटवार किया और जल्द ही 3-2 की बढ़त ली। फिर अपने शानदार खेल से इस सेट को अपने नाम कर मुकाबला जीत लिया। इस महीने के अंत में होने वाले वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन से पहले मेदवेदेव को इस हार से झटका लगा है, जबकि सितसिपास का सिनसिनाटी में यह पहला और ओवरआल 2022 में कुल पांचवां फाइनल मैच होगा। दूसरी ओर, कोरिक ने एक अन्य सेमीफाइनल मैच में नौवीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के कैमरून नोरी को 6-3, 6-4 से हराया
क्वितोवा और गार्सिया के बीच होगा खिताबी मैच
पेट्रा क्वितोवा ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में मैडिसन कीज को 6-7 (6), 6-4, 6-3 से हराकर पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
क्वितोवा ने इससे पहले सिनसिनाटी ओपन में 10 बार हिस्सा लिया था, लेकिन वह कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थीं। फाइनल में उनका मुकाबला फ्रांस की खिलाड़ी कारोलिन गार्सिया से होगा। कारोलिन सिनसिनाटी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालीफायर हैं। उन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त अरिना सबालेंका को 6-2, 4-6, 6-1 से हराकर लगातार सातवां मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। सिनसिनाटी में 2019 की चैंपियन कीज ने इस सप्ताह तीन ग्रैंडस्लैम विजेताओं को हराया था, लेकिन वह क्वितोवा को हराने में नाकाम रहीं।