उन्नयन योजना के चयन ट्रायल में 210 खिलाड़ियों ने की भागीदारी
बागेश्वर। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के जिला स्तरीय चयन ट्रायल का शुभारंभ डिग्री कॉलेज खेल मैदान में हो गया है। पहले दिन बालक वर्ग के खिलाड़ियों का ट्रायल संपन्न हुआ। तीनों ब्लॉकों के विभिन्न स्कूलों से 210 खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल में भागीदारी की। जिनमें से 150 खिलाड़ियों का चयन 1500 रुपये की छात्रवृत्ति के लिए किया जाएगा। सोमवार को बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का चयन ट्रॉयल होगा।
उन्नयन योजना के तहत आठ से 14 साल तक छह आयु वर्ग के खिलाड़ियों का छात्रवृत्ति के लिए चयन किया जाना है। हर आयु वर्ग में 25 बालक और 25 बालिकाओं का अंतिम चयन किया जाएगा। रविवार को आयोजित जिला स्तरीय चयन ट्रायल का शुभारंभ सीईओ जीएस सौन, डीएसओ सीएल वर्मा और युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता में तीनों विकास खंडों से 60-60 और नगरपालिका क्षेत्र से 30 बालकों ने भागीदारी की। खिलाड़ियों के बीच दौड़, मेडिसन बाल थ्रो, शटल रन, 30 मीटर फ्लाइंग रन, स्टेंडिंग ब्राड जंप सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गई। खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया। डीएसओ वर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों की चयन सूची सोमवार को जारी की जाएगी