प्राथमिक शिक्षक संघ ने तबादला हुए शिक्षकों को दी विदाई
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की चकराता ब्लॉक इकाई की ओर से तबादले पर दूसरे ब्लॉक के विद्यालयों में गए शिक्षकों के लिए विदोई समारोह आयोजित किया गया। विकासनगर स्थित जौनसार बावर भवन में आयोजित समारोह में विदा होने वाले शिक्षकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
चकराता ब्लॉक इकाई की ओर से आयोजित विदाई समारोह में बीते तीन साल में तबादला होकर अन्य ब्लॉक के विद्यालयों में गए 35 शिक्षकों को विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता कर रहे संघ के संरक्षक सुरेंद्र कुमार आर्यन ने सभी शिक्षकों के कार्यकाल को सराहनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में रहते हुए सभी शिक्षकों ने अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन किया है। लंबी सेवा के बाद शिक्षकों को सुगम श्रेणी के विद्यालयों में तैनाती मिली है। विशिष्ट अतिथि जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा से जुड़े शिक्षक विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं। अधिकांश विद्यालयों में एक या दो शिक्षक तैनात होते हैं, जिन्हें शिक्षण के साथ ही प्रशासनिक दायित्व भी निभाने होते हैं। ऐसे में एक ही विद्यालय में दस से पंद्रह वर्ष की सेवा करना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। कहा कि चकराता ब्लॉक में कार्यरत प्रत्येक शिक्षक ईमानदारी से कार्य कर रहा है। उन्होंने तबादला होकर अन्य विद्यालयों में गए शिक्षकों को अपने अनुभव नए कार्यस्थलों पर भी साझा करने की सलाह दी। संघ की ओर से तबादला हुए सभी शिक्षकों को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान संघ के ब्लॉक मंत्री संजय राठौर, कोषाध्यक्ष हरि सिंह, जिला मंत्री विनोद लखेड़ा, जिला कोषाध्यक्ष गंभीर रावत, जिला प्रचार मंत्री मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।