Sat. Nov 23rd, 2024

बीना व रमाकांत बेंजवाल को मिला हिमवंत सम्मान

हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की 103वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए बीना बेंजवाल व उनके पति रमाकांत बेंजवाल को हिमवंत सम्मान से नवाजा गया।

राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में आयोजित समारोह का शुभारंभ केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने किया। उन्होंने हिमवंत कवि की जयंती पर प्रतिवर्ष होने वाले समारोह के लिए एक लाख देने की घोषणा भी की। साहित्यकार कृष्णानंद नौटियाल ने कहा कि चंद्र कुंवर ने साहित्यिक आभा से हिंदी जगत को आलोकित किया है। नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल की अध्यक्षता में हुए समारोह में लोक साहित्य में उल्लेखनीय कार्य के लिए साहित्यकार बीना बेंजवाल व रमाकांत बेंजवाल को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कविता पाठ जूनियर वर्ग में उदित व दिव्या और सीनियर वर्ग में तनिष्का व कृष्णा क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में कार्तिक कंडारी ने प्रथम व भावना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में चिल्ड्रन एकेडमी अगस्त्यमुनि प्रथम रहा।
इस मौके पर चंद्र कुंवर बर्त्वाल स्मृति शोध संस्थान के अध्यक्ष हरीश गुसाईं, गंभीर सिंह बर्त्वाल, नरेंद्र सिंह रौथाण, प्रधानाचार्य हरेंद्र बिष्ट, प्रधानाचार्या रागिनी नेगी, हरिपाल कंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, जिला व्यापार संघ के महामंत्री मोहन रौतेला, भाजपा जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *