Sat. Nov 16th, 2024

स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया सीएचसी गदरपुर का औचक निरीक्षण

गदरपुर। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने मंगलवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने औषधि भंडार गृह में दवाओं के स्टॉक की भी जानकारी ली। स्टॉक में कफ सिरप न होने पर उन्होंने जिला मुख्यालय को डिमांड भेजने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान डॉ. शैलजा ने सीएचसी में संचालित चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर के नाम के स्थान पर सरकार से उपलब्ध निशुल्क सुविधा की पट्टिका लगाने और पैथोलॉजी के बाहर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी में जैविक और अजैविक कचरे वाले स्थान का भी जायजा लिया।

उन्होंने सीएचसी में सफाई व्यवस्था पर संतोष जताते हुए मौके पर मौजूद डॉ. अंजनी कुमार और स्वास्थ्य कर्मियों की पीठ थपथपाई। इस दौरान डॉ. समी उन्निशा, फार्मासिस्ट एमएन गोस्वामी, स्टाफ नर्स तृप्ति पाठक, हिमांशी डोगरा, आशिया, राजू वाल्मीकि एवं भूरे लाल आदि थे।
डॉक्टरों ने बांह पर काले फीते बांधकर किया कार्य
रुद्रपुर। तबादला नीति से डॉक्टरों को अलग किए जाने समेत आठ सूत्री मांगों के लिए डॉक्टरों ने मंगलवार को प्रांतीय संगठन के आह्वान पर बांह पर काला फीता बांधकर कार्य किया। डॉक्टरों ने पारदर्शी तबादला एक्ट लागू करने, लंबे समय से रुकी हुई डीपीसी को लागू करने, चारधाम यात्रा में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने, पीजी कर रहे डॉक्टरों को पूर्ण सुविधा देने के अलावा दुर्गम क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टरों को 25 प्रतिशत वेतन का प्रोत्साहन राशि देने की मांग की। सांकेतिक विरोध जताने वालों में सीएचसी गदरपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सरना, डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. समी उन्निशा एवं डॉ. हर्षिता सिंह शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *