नोडल अधिकारी ने कॉलेज के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया
उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से चयनित राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के नोडल अधिकारी प्रो. सतेंद्र कुमार ने गुरुवार को भूपतवाला पहुंचकर महाविद्यालय के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रो. सत्येंद्र कुमार ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिनेश शुक्ला और शिक्षकों के साथ बैठक कर महाविद्यालय की प्रगति के विषय में वार्ता की।
प्राचार्य प्रो. दिनेश शुक्ला ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के लिए वासुदेव आश्रम के निकट पावन धाम के सामने खाली पड़ी भूमि का प्रस्ताव नगर निगम की ओर से महाविद्यालय के लिए कर दिया गया है। अब डीएम विनय शंकर पांडेय और नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से वार्ता कर चयनित भूमि को महाविद्यालय के लिए हस्तांतरित किए जाने की प्रक्रिया की जानी है। जिसके बाद महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण का कार्य तेजी के साथ किया जाएगा।
नोडल अधिकारी ने बताया कि महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण की जिम्मेदारी उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड निर्माण शाखा को दी गई है। चयनित भूमि महाविद्यालय को हस्तांतरित होते ही भवन निर्माण का कार्य तेजी से किया जाएगा। वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला मोहनानंद आश्रम के पांच कमरों में संचालित किया जा रहा है। जिसके चलते महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. युवराज, डॉ अजय उनियाल, डॉ. रुबी, डॉ. शकूंज, डॉ. प्रीतम, डॉ. अमित आदि मौजूद थे