Fri. Nov 15th, 2024

भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने जीता मास्टर्स खिताब

अबूधाबी,  भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने गुरुवार को यहां स्पेन के डेविड एंटन गुईजारो को हराकर 28वां अबूधाबी मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया।18 साल के अर्जुन नौवें और अंतिम दौर में स्पेनिश खिलाड़ी को हराकर 7.5 अंक से विजेता रहे। उन्हें सभी नौ दौर में हार का सामना नहीं करना पड़ा और वह उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव से एक अंक आगे रहे।

सिंदारोव ने ईरान के एम अमीन तबाताबाएई को हराकर दूसरा स्थान हासिल किया। वारंगल के अर्जुन का हाल के दिनों में प्रदर्शन शानदार रहा है और हाल में भारत में हुए शतरंज ओलिंपियाड के बाद उन्होंने 35 ईएलओ रेटिंग अंक हासिल किए।अबूधाबी में अर्जुन ने छह बाजियां जीती और तीन में ड्रा खेला जिससे वह दुनिया भर के कई ग्रैंडमास्टरों के बीच विजेता बनकर निकले। उन्होंने हमवतन रोहित कृष्णा, दीप सेनगुप्ता, रौनक सिद्धवानी के अलावा चीन के शीर्ष वरीय वांग हाओ, सर्बिया के एलेक्सांद्र इंदजिक और गुईजारो पर जीत हासिल की

रूस के इवजेनी तोमाशेवकी, जोर्डन वान फोरीस्ट और रे राबसन के विरुद्ध उन्होंने अंक बांटे। भारतीय ग्रैंडमास्टर खिलाड़ी निहाल सरीन, एसपी सेतुरमन, कार्तिकेयन मुरली और आर्यन चोपड़ा तथा फिडे मास्टर आदित्य सामंत ने 6.5 अंक हासिल किए। नीदरलैंड्स के जोर्डन वान फोरीस्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया। उनके बाद अमेरिका के रे राबसन रहे

सरीन ने छठा स्थान हासिल किया, जबकि उनके बाद सेतुरमन, सामंत, कार्तिकेयन, मुरली और चोपड़ा शीर्ष 10 में शामिल रहे। एक अन्य भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन कल्याण 15वें और अनुभवी बी अधिबान 19वें स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *