Fri. May 2nd, 2025

अधीक्षण अभियंता ने किया मार्ग का निरीक्षण

बीते दिनों हुई अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए कोठा बैंड-पंजिया मोटर मार्ग का शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द मार्ग पर यातायात बहाल करने के निर्देश दिए। लोनिवि के अधीक्षण अभियंता अरुण नेगी ने निरीक्षण के दौरान अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सुरक्षा दीवारों, स्क्रबर के निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने पंजिया, सकतनी, कनबुआ तक मार्ग का निरीक्षण किया। मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण नहीं होने तक उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार टम्टा, एसडीओ संदीप यादव, नरेंद्र रावत, नावेद अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *