डीएसबी में स्नातक प्रथम में साढ़े नौ सौ छात्रों ने लिया प्रवेश
कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में स्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है। कला, विज्ञान और वाणिज्य प्रथम सेमेस्टर में नए सत्र के लिए अब तक साढ़े नौ सौ छात्र प्रवेश ले चुके हैं। हालांकि यह संख्या पिछले वर्षो की अपेक्षा कम है।
बता दें नई शिक्षा नीति के तहत डीएसबी में प्रवेश के लिए कमेटियां गठित की गईं। इस दौरान छात्रों को विभिन्न संकायों में प्रवेश दिया जा रहा है। कला संकाय में प्रवेश समिति की संयोजक डॉ. छवि आर्या ने कहा अब तक 510 छात्रों को प्रवेश दिया जा चुका है। जबकि कला में छह सौ सीटें निर्धारित हैं। विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. एबी मेलकानी ने कहा बायो ग्रुप में 160 सीटों के सापेक्ष 158, मैथ्स ग्रुप में 160 सीटों के सापेक्ष 152 छात्रों ने प्रवेश लिया है। वाणिज्य संकाय में प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. विजय कुमार ने कहा अब तक 114 छात्र प्रवेश ले चुके हैं। उन्होंने कहा वाणिज्य में 160 सीटें निर्धारित हैं। तीनों संकायों में 934 छात्र प्रवेश ले चुके हैं। हालांकि पिछले वर्षो की अपेक्षा यह संख्या काफी कम है। बीते सालों में स्नातक प्रथम में चार से पांच हजार छात्रों को प्रवेश दिया जाता था। अल्मोड़ा विवि बनने और इस बार बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम देर से आने पर एडमिशन कम हुए हैं।