बॉक्सिंग में ऊधमसिंह नगर के खिलाड़ियों के पंच सब पर भारी
रुद्रपुर। पुलिस लाइन में चल रही 21वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस वाहिनी खेलों का शुक्रवार को समापन हो गया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर जिले की पुरुष और महिला टीम प्रथम रही। मुख्य अतिथि डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने 21वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस वाहिनी, कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिग, वेटलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग, आर्म कुश्ती, पावर लिफ्टिंग एवं कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी ऊधमसिंह नगर जिले को सौंपी थी। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से पीएसी, आईआरबी व एसडीआरएफ की कुल 18 टीमों के 343 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
बॉक्सिंग पुरुष वर्ग में ऊधमसिंह नगर प्रथम 31वीं वाहिनी द्वितीय व 40वीं पीएसी की टीम तृतीय रही। इसी तरह बॉक्सिंग महिला वर्ग में ऊधमसिंह नगर की टीम प्रथम, 31वीं वाहिनी द्वितीय व 40वीं वाहिनी तृतीय रही। कबड्डी पुरुष वर्ग में 40वीं वाहिनी की टीम प्रथम, 46वीं पीएसी द्वितीय व टिहरी और हरिद्वार की टीमें संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।
भारोत्तोलन पुरुष वर्ग में 31वीं पीएसी की टीम प्रथम, आईआरबी द्वितीय व नैनीताल की टीम तृतीय रही। भारोत्तोलन महिला वर्ग में भी 31वीं पीएसी की टीम प्रथम, ऊधमसिंह नगर द्वितीय व अल्मोड़ा की टीम तृतीय रही। बॉडी बिल्डिंग पुरुष वर्ग में पिथौरागढ़ की टीम प्रथम, हरिद्वार दूसरे व देहरादून और आईआरबी की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही।
पावर लिफ्टिंग पुरुष वर्ग में नैनीताल की टीम प्रथम, पिथौरागढ़ दूसरे व आईआरबी की टीम तीसरे स्थान पर रही। आर्म रेसलिंग पुरुष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी की टीम प्रथम, आईआरबी दूसरे व ऊधमसिंह नगर की टीम तीसरे स्थान पर रही। वहां एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी अपराध अभय कुमार सिंह, सीओ संचार रेवाधर मठपाल, सीओ आशीष भारद्वाज, सीओ अनुषा बडोला, तपेश कुमार, विजेंद्र साह, वेदप्रकाश भट्ट आदि थे