ग्लोरियस एकेडमी में कवि गोष्टी का हुआ आयोजन
बनबसा। स्व. टीका राम पाण्डेय की नवीं पुण्यतिथि के अवसर पर ग्लोरियस अकैडमी में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बनबसा, चकरपुर, खटीमा के कवियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दया भट्ट ने माँ सरस्वती वंदना से किया तथा सभी कवियों ने स्व० टीका राम पाण्डेय को पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम मे कवियों ने समसामिक तथा विभिन्न रसों की रचनाएं एवं गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया।कवि रविंद्र पांडे पपीहा ने सुनाया की दुनिया को जानने में, जिंदगी गुजार दी,अफसोस जा रहा हूं, खुद को जाने बगैर सुनाकर साहित्य प्रेमियों को प्रभावित किया। गोष्ठी मे डाँ राज सक्सेना,प्रकाश गोस्वामी आक्रोश,डाँ चंद्र शेखर जोशी, त्रिलोचन जोशी, दीपक फुलेरा, दया भट्ट, डाँ जगदीश पंत,कैलाश चंद्र पांडेय, नक्षत्र पांडेय, महेंद्र प्रताप पांडेय ने अपनी रचनाओं से दर्शकों की वाहवाही लूटी,सभी कवियों को नो टु प्लास्टिक अभियान के तहत जूट के बैग्स भेंट किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० राज सक्सेना द्वारा की गई तथा संचालन ग्लोरियस अकैडमी के प्रबंधक तथा कार्यक्रम के आयोजक रविंद्र पाण्डेय ‘पपीहा’ ने किया।