टोंक में 45 हजार से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग, कबड्डी के लिए हुए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन
टोंक जिले में सोमवार से ग्रामीण ओलिंपिक खेलों का रोमांचक देखने को मिलेगा। ग्रामीण इलाकों में खेलों को बढ़ावा देने और गांवों के टैलेंट को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार इन खेलों का आयोजन कर रही है। पहले फेज में ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से 1 सितंबर यह आयोजन शुरू होंगे। उसके बाद 12 से 15 सितंबर तक ब्लॉक स्तर और फिर 22 से 25 सितंबर तक जिला स्तर और राज्य स्तर पर 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक इनका आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में टोंक जिले में 45 हजार 743 खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें 9 हजार 905 महिला खिलाड़ी शामिल है। पहले फेज में जिले के 236 पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामीण ओलिंपिक होगा। इसमें जिले के 1208 राजस्व गांव के खिलाड़ी भाग लेंगे। ग्रामीण ओलिंपिक का शुभारंभ सोमवार सुबह 10.30 बजे होगा, जिसका उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद करेंगे।
खेल अधिकारी राज नारायण शर्मा ने बताया कि ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो और हॉकी के खेल होंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में कबड्डी को लेकर ज्यादा रुझान देखा जा रहा है। इस प्रतियोगिता मे सबसे 18 हजार 436 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा शूटिंग बॉल में 1 हजार 793, टेनिस बॉल क्रिकेट में 14 हजार 430, खो-खो में 5 हजार 57, वॉलीबॉल में 3 हजार 675 और हॉकी में 2 हजार 370 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
खो-खो में महिलाएं तो शूटिंग बॉल में पुरुष ही खेलेंगे
सरकार ने 2 गेम खो-खो और शूटिंग बॉल ऐसे रखे है, जिनमें महिला-पुरुष एक साथ नहीं खेलेंगे। इनमें खो-खो मे महिलाएं तो शूटिंग बॉल में सिर्फ पुरुष ही खेलेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2021 के बजट में ग्रामीण ओलिंपिक खेलों की घोषणा की थी, जिसके तहत 14 नवंबर 2021 को ये खेल आयोजित होने थे। इसके लिए सरकारी एवं प्रशासनिक स्तर पर काफी कोशिशें की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इन खेलों को स्थगित कर दिया था। इसके बाद 26 जनवरी 2022 को इसकी शुरुआत किए जाने के लिए तिथि प्रस्तावित थी, लेकिन कुछ कारणों से इसको स्थगित कर दिया गया था