बीसलपुर बांध के 4 में से 2 गेट किए बंद:1-1 मीटर खुले 2 गेट, प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा 12020 क्यूसेक पानी
बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम हो के साथ ही बांध के 2 गेट फिर बंद कर दिए गए हैं। अब 2 गेट से बनास नदी में पानी की निकासी की जा रही है। इन दो गेटों को 1-1 मीटर खोल रखा है और इनसे अब प्रति सेकेंड 12020 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
बीसलपुर बांध परियोजना के AEN ब्रम्हानंद बैरवा ने बताया कि 26 अगस्त को सुबह 7 बजे बीसलपुर बांध 315.50 आर एल मीटर भर गया था, जो इसकी भराव क्षमता है। इसके बाद कलेक्टर चिन्मयी गोपाल समेत बांध परियोजना के SE वीएस सागर और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में 2 गेट 9 और 10 नंबर भी आधा-आधा मीटर खोले गए थे। इनसे प्रति सेकेंड 6010 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा था। 26 अगस्त की रात को बांध में पानी की आवक बढ़ने पर 27 अगस्त की सुबह 7 बजे 2 गेट और 8 और 11 नंबर खोल दिए गए। इनमें एक गेट इन चारों गेटों से बनास नदी में 15 हजार 25 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। फिर दोपहर 12.10 बजे 3 अन्य गेट को भी 1-1 मीटर खोल दिया, यानी चारों गेट 1-1 मीटर खो दिए गए। इन चारों गेट से 24040 क्यूसेक पानी की निकासी प्रति सेकेंड हुई।
बांध में पानी की आवक कम होने पर रविवार अल सुबह पौने चार बजे गेट नंबर 8 व 11 को घटाकर आधा-आधा मीटर कर दिया और फिर सुबह 7.30 बजे दोनों गेट को बंद कर दिया गया। अभी गेट नंबर 9 व 10 को 1-1 मीटर खोल रखा है। इनसे अभी प्रति सेकेंड 12 हजार 20 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।