उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल का चैंपियन बना देहरादून
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम में आयोजित 20वीं उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के महिला और पुरुष वर्ग में देहरादून की टीम ने जीत दर्ज की है। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया है।
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय उत्तराखंड स्टेट चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग का फाइनल मैच मसूरी और देहरादून की टीम के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून की टीम ने मसूरी की टीम को 40-22 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। महिला वर्ग का फाइनल मैच देहरादून और हरिद्वार के बीच खेला गया, जिसमें देहरादून की टीम ने हरिद्वार को 65-57 के अंतर से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों के साथ ही बास्केटबॉल के कोच को मुख्य अतिथि धन सिंह रावत ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बास्केटबॉल एसोसिएशन देश और प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ अजय कौशिक आदि ने मुख्य अतिथि के साथ खिलाड़ियों को सम्मानित किया।