एनएसएस स्वयं को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की जानकारी दी
आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय शिविर विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को पोषण सप्ताह कार्यक्रम की जानकारी मुहैया कराई गई। इसके साथ ही पोषण वाटिका के लिए जगह चिह्नीत की गई।
कार्यक्रम अधिकारी अनीता नेगी बताया कि पोषण एक बुनियादी मानवीय आवश्यकता है। संतुलित आहार स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूरी है। बताया कि हमारे देश में कुपोषण गंभीर समस्या है। कुपोषण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए हर वर्ष एक से सात सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान कुपोषण के संकेतों से जुड़े महत्वपूर्ण संकेतों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है, जिससे उन्हें अच्छे पोषक की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयं सेवकों को आवासीय बस्तियों में जाकर लोगों पोषण वाटिका बनाने के लिए जागरूक करना होगा। स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर में भी पोषण वाटिका के लिए जगह चिह्नीत की, जिसमें जल्द ही औषधीय महत्व के पौधे रोपे जाएंगे। इस दौरान पीतांबर सिंह तोमर, मोहन सिंह तोमर, रवीना, स्मिता, तनीषा, खुशी, काजल, पवन, दिव्या, ऋितिक, राजपाल पांडे, नितिन, सुनील आदि मौजूद रहे।