Wed. Apr 30th, 2025

क्रिकेट ट्रायल में अंडर 14 के युवाओं ने किया प्रतिभाग

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन (डीसीए) के तत्वावधान में अंडर 14 आयु वर्ग का क्रिकेट ट्रायल बादशाहीथौल क्रिकेट मैदान में सपन्न हुआ। ट्रायल के मौके पर डीसीए सचिव राजवीर भंडारी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि डीसीए के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसके लिए समय-समय पर सभी आयुवर्ग के लिए प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज राणा, पार्षद प्रशांत उनियाल व दीपक भट्ट ने कहा कि डीसीए उदीयमान खिलाड़ियों के लिए हर संभव काम करे, ताकि यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएं और क्षेत्र के नाम को आगे लेकर जाएं। चयनित खिलाड़ियों को देहरादून में संपन्न होने वाले जोनल ट्रायल में प्रतिभाग कर दम दिखाना होगा। इस मौके पर डीसीए अध्यक्ष राजेंद्र विष्ट, संजय गौड़, विपिन रघुवंशी, लक्ष्मण सिंह रावत, राजेंद्र सिंह भंडारी, जयेंद्र सिंह, रघुवीर सजवाण, अशद आलम, भगत सिंह, दिनेश भंडारी, अजयपाल, सुखवीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *