निरीक्षण:लवाण बीडीओ ने मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण
विकास अधिकारी नरेंद्र प्रसाद मीणा ने ब्लॉक लवाण की भडाना ग्राम पंचायत का दौरा कर मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर उपस्थित श्रमिकों की मस्टररोल में जॉब कार्ड में मिलान कर उपस्थिति दर्ज की। बीडीओ मीणा ने ग्राम पंचायत भडाना में अमृत सरोवर के तहत चल रहे तलाई खुदाई भैरूजी वाली व तलाई खुदाई नर्सरी वाली में चल रहे नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विकास अधिकारी ने कार्य स्थल पर पहुंचकर एरिया ऑफिसर एप के द्वारा ही श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की। इसमें भेरूजी वाली तलाई में 57 श्रमिकों में से 39 श्रमिक मौके पर मिले व तलाई खुदाई नर्सरी में 56 में से 24 श्रमिक उपस्थित मिले, श्रमिकों की उपस्थिति सही पाई गई।
विकास अधिकारी ने कार्य स्थल पर उपस्थित मेटों को एमएमएस द्वारा ही श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही मस्टररोल में अंकित नाम वाले सभी श्रमिकों को कार्य पर बुलाने के लिए मेटों को पाबंद किया। पूरा काम पूरा दाम अभियान शुरू किया गया है। ग्राम विकास अधिकारियों के साथ कार्यरत मेटो का दायित्व है कि वह श्रमिकों को पांच पांच पंक्तियों में नियुक्त कर कार्य पूरा कराएं इस दौरान उन्होंने कार्यस्थल पर पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।