Sat. Nov 16th, 2024

राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक में 3782 टीम लेंगी भाग:जिले की 241 ग्राम पंचायतों में आयोजन, 47 हजार 233 खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा

करौली राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल का जिला स्तरीय शुभारंभ श्रीमहावीरजी के स्टेडियम में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने ध्वजा रोहण कर किया। इस दौरान कलेक्टर ने मंच से खेलों के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की और खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने, खेलों की मान मर्यादा बनाए रखने तथा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इन खेलों में जिले में 3 हजार 782 टीमों के 47 हजार 233 खिलाड़ी भाग लेंगे।

उद्घाटन समारोह में एसपी नारायण टोगस, जिला परिषद सीईओ महावीर प्रसाद नायक, पंचायत समिति प्रधान राजेश कुमारी, हिंडौन एसडीएम अनूप सिंह, डीएसपी किशोरी लाल, सीडीईओ वीरेंद्र कुमार, डीआईओ भरत लाल, जिला खेल प्रभारी कन्हैया लाल सहित ग्राम पंचायत अकबरपुर और नौरंगाबाद के खिलाड़ी शामिल हुए। इस दौरान खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी।

कलेक्टर अंकित कुमार ने कहा कि विश्व में संभवतया इस तरह का पहला आयोजन हो रहा है। खेलों में उम्र का बंधन नहीं होने से सभी को मौका मिलेगा। आयोजन का उद्देश्य खेल भावना का विकास, बीमारियों को दूर भगाना, नई खेल प्रतिभाओं को तालशना है। खेल में खिलाड़ियों से संयमित रहकर खेलने और खेल भावना से खेलने की अपील की। एसपी ने टोगस ने कहा कि राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के शारीरिक क्षमता वर्धन के लिए अच्छी शुरुआत की है। खेल से शारीरिक क्षमता वर्धन के साथ ही जीवन अनुशासन भी आता है। इस दौरान कलेक्टर एसपी सहित अतिथियों ने एक मैत्री मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच देख कर उत्साहवर्धन किया

29 से 1 सितंबर चलेंगे गेम्स
29 से 1 सितंबर तक चलने वाले ग्राम पंचायत स्तर के ग्रामीण ओलिंपिक खेल में जिले के 47 हजार 233 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिले के 8 ब्लॉकों की 241 ग्राम पंचायतों में खेलों का आयोजन होगा। ग्रामीण ओलिंपिक खेल में 47 हजार 233 खिलाड़ियों की 3 हजार 782 टीम बनाई गई है, जिनमें पुरुष खिलाड़ियों की 2 हजार 877 तथा महिला खिलाड़ियों की 905 टीम बनाई गई हैं। ओलंपिक खेल में कबड्डी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो और टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। ओलिंपिक खेल में सर्वाधिक कबड्डी की 1 हजार 434 टीम और सबसे कम हॉकी की 85 टीम भाग ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *