समस्याएं हल करने की मांग उठाई
एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडी प्रारंभिक शिक्षा से जल्द मांगों को हल करने की गुहार लगाई।
एसोसिएशन के मंडलीय सचिव सीताराम पोखरियाल ने एडी प्रारंभिक शिक्षा वीएस रावत से मुलाकात करते हुए कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पदों पर पात्र कार्मिकों की पदोन्नति सूची जारी करने, मंडल स्तर पर स्थाईकरण की सूची जल्द जारी करने, कनिष्ठ और वरिष्ठ सहायकों को लेख संबंधी कार्यों के निस्तारण हेतु पूरी जानकारी देने के लिए वित्तीय संबंधित विशेष प्रशिक्षण जिला स्तर पर करवाने, मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों को उनके प्रशासनिक कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए पुरस्कार दिए जाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने, मिनिस्ट्रियल संवर्ग के तहत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर पदोन्नति हेतु गृह जिले में पद रिक्त होने पर तैनाती गृह जिले में करने के लिए प्रस्ताव निदेशालय को भेजने, शिक्षा विभाग के मिनिस्ट्रियल संवर्ग कर्मियों की पदोन्नति एवं स्थानांतरण के तहत कार्मिक के एकल होने पर पदस्थापना में छूट प्रदान करने, मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कर्मिकों के कार्यालय व स्कूलों का कोटिकरण निर्धारण अन्य विभागों के मिनिस्ट्रियल के कोटिकरण के अनुसार करने की मांग की गई। मंडलीय सचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि मांग पत्र के सापेक्ष संगठन को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।