पहले चरण में पिथौरागढ़ के 48 खिलाड़ियों को मिली छात्रवृत्ति
पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत पहले चरण में जिले के 48 खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किए गए। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस पर अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को छात्रवृत्ति कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम डॉ. आशीष चौहान, अति विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, सीडीओ अनुराधा पाल ने किया। योजना में चयनित 300 खिलाड़ियों में से प्रथम चरण में 48 खिलाड़ियों को सितंबर, अक्तूबर, नवंबर की छात्रवृत्ति के 4500 रुपये के चेक प्रति खिलाड़ी को दिए गए। अर्जुन पुरस्कार (भारत सरकार) एवं उत्तराखंड राज्य लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड बास्केटबाल हरि दत्त कापड़ी, अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज निकिता चंद, निवेदिता कार्की, अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एथलीट माया कुमारी सम्मानित हुईं।
जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह ने आभार जताया। जुगल किशोर पांडेय, भूपेंद्र सिंह चौहान ने संचालन किया। इस दौरान महेंद्र सिंह लुंठी, प्रो. जीत सिंह ज्याला, राजेंद्र भट्ट, राजेंद्र सिंह जेठी, कैप्टन देवी चंद, प्रभारी प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, डीईओ माध्यमिक हवलदार प्रसाद, कमला बिष्ट, बहादुर सिंह बोहरा, राजेंद्र सिंह धामी, शमशेर सिंह सौन, विजेंद्र मल्ल आदि रहे।