वॉलीबाल में जीआईसी ब्लू की टीम रही विजेता
जिला युवा कल्याण विभाग उत्तरकाशी की ओर से मेजर ध्यान मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राइंका भटवाड़ी में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता में जीआईसी ब्लू की टीम विजेता रही। जबकि जीआईसी द्वितीय की टीम दूसरे स्थान पर रही।
पुरोला में बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में अनूप रावत प्रथम, अनिल राणा द्वितीय तथा हंसपाल ने तृतीय स्थान पाया। 800 मीटर दौड़ पवन ने बाजी मारी। वॉलीबाल प्रतियोगिता में राइंका पुरोला की टीम ने खिताब अपने नाम की। वहीं राइंका मोरी में 400 मी सीनियर बालक वर्ग में यशवन्त कुमार प्रथम, महेन्द्र सजवाण ने द्वितीय तथा नवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में आंचल राणा, ऋतू रावत एवं कविता ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में तनीष त्यागी, गौरव, धीरज चौहान एवं बालिका वर्ग में मिनाक्षी, नेहा तथा बबली क्रमशः अव्व्ल रहे। मिनी वर्ग की 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मयंक तथा बालिका वर्ग की दौड़ मानवी ने जीती।