लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में स्थापित करें
नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व के चिह्नित वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को स्थापित किए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया।
चोपड़ा ने कहा कि पूर्व में 5 जून को हुई फेरी समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार अभी तक नगर निगम प्रशासन द्वारा मात्र 3 बिंदुओं पर ही कार्रवाई की जा सकी है जोकि पर्याप्त नहीं है। सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा चलती- फिरती, हाथ ठेली के लाइसेंस दिए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। पूर्व के निर्धारित सभी वेंडिंग जोन में स्थापन की प्रक्रिया के साथ बोर्ड लगाने व टेंडर प्रक्रिया की कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। इस दौरान लघु व्यापार एसोसिएशन महिला मोर्चा की सह संयोजक पूनम माखन, मनोज कुमार मंडल, तस्लीम अहमद, गौरव चौहान, चुन्नू चौधरी, विजेंद्र सिंह, जय भगवान, भोला यादव, विजय गुप्ता, सचिन राजपूत आदि शामिल रहे।