Sat. Nov 16th, 2024

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में बदलाव नहीं, इस खिलाड़ी को मिला आखिरी मौका

इंग्लैंड ने ओवल में आठ सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट के लिए बुधवार को घोषित टीम में कोई बदलाव नहीं किया. इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में एक पारी और 85 रन से दूसरा मैच जीतने के बाद निर्णायक टेस्ट में जाने वाली श्रृंखला 1-1 के बराबर पर है. लॉर्डस में पहले टेस्ट में प्रोटियाज ने एक पारी और 12 रन से जीत हासिल की थी.

दूसरे टेस्ट में जीत के बाद, कप्तान बेन स्टोक्स, मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और प्रबंध निदेशक रॉब की से बने इंग्लैंड चयन पैनल ने अपनी 14 सदस्यीय टीम के साथ तीसरे टेस्ट में जाने का फैसला किया है. हार की स्थिति में ही बदलाव किया जाता है. फिर भी, मैकुलम खिलाड़ियों पर भरोसा कर रहे हैं. खासकर खिलाड़ियों की इस टीम के साथ स्टोक्स का मानना है कि अपनी-अपनी भूमिकाओं के लिए अभी देश में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध हैं.

इंग्लैंड ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद अपने ओपनर्स जैक क्रॉली और एलेक्स लीज पर भरोसा कायम रखा है. जैक क्रॉली का रिकॉर्ड बतौर ओपनर बेहद ही खराब है. हालांकि इंग्लैंड के मैनेजमेंट ने जैक क्रॉली को एक और मौका देने का फैसला किया है. अगर जैक क्रॉली इस मैच में भी परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो यह उनके के लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है.

इंग्लैंड के लिए जरूरी है जीत 

इंग्लैंड के लिए तीसरा टेस्ट मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनज़र भी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. अगर इंग्लैंड इस टेस्ट को गंवा देती है तो फिर उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना नहीं के बराबर रह जाएगी. हालांकि मैच जीतने के स्थिति में भी इंग्लैंड के लिए फाइनल की राह आसान नहीं रहने वाली है.

इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, एलेक्स लीज, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और जो रूट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *