जसपुर। जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल के पांच छात्र-छात्राओं का शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है।
उत्तराखंड शूटिंग बॉल एसोसिएशन की ओर बालक एवं बालिका वर्ग की अंडर 17 टीम में स्कूल की छात्रा महक अंसारी, रिद्धि पंडित, हसन हमीदी, लक्ष्य प्रताप सिंह, लक्ष्य वर्मा ने पीरूमदारा स्थित गुरूनानक पब्लिक स्कूल में राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया जहां इन सभी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। ये विद्यार्थी दो से चार सितंबर तक बिहार के गया में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गए।
बुधवार को स्कूल प्रबंधक सोहन सिंह सहोता, निदेशक सनप्रीत सिंह सहोता एवं प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर विदाई दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत कक्षा 7 के छात्र गुरजोत बाजवा का खिलाड़ी छात्रवृत्ति मिलने बधाई दी है। विद्यालय के बच्चों की इस उपलब्धि पर विधायक आदेश चौहान, एसोसिएशन के सेक्रेट्री अमित घिल्डियाल, प्रदीप चौधरी, हरिप्रकाश, डॉ. एमपी सिंह आदि ने बधाई दी।