स्कूली बच्चों ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बैनर के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
बुधवार को ढालवाला स्थित स्कूल में विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। प्रधानाचार्या हरलीन कौर चौधरी ने कहा कि हमें अपने आसपास सफाई बनाए रखनी है। साथ ही अपने जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए हमें निरंतर कार्य करना है। कार्यक्रम के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आसपास क्षेत्र में पोस्टर और बैनर के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर समन्वयक बिंदु शर्मा, ज्योति कोठियाल, प्रियंका कुड़ियाल, सौरव पोखरियाल, संजीत पंवार, लोकेश कोटियाल आदि उपस्थित रहे।