जूनियर हाईस्कूल में खामियां मिलने पर सचिव हुए नाराज
विद्यालयी शिक्षा सचिव रवि नाथ नमन ने ब्लॉक बहादराबाद के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान जूनियर हाईस्कूल में खामियां मिलीं। वहीं, प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्थाएं बेहतर मिलने पर प्रधानाध्यापक पंकज चौहान की सचिव ने पीठ थपथपाई।
बुधवार को विद्यालयी शिक्षा सचिव रोशनाबाद जूनियर हाईस्कूल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसवावाला में पहुंचे। जसवावाला में प्रधानाध्यापक पंकज चौहान द्वारा विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा और विद्यालय में साफ सफाई के लिए पीठ थपथपाई। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया कि पंकज चौहान द्वारा किए गए प्रयासों को अन्य विद्यालयों से भी साझा करें। इसी प्रकार व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया जाए। वहीं, जूनियर हाईस्कूल रोशनाबाद में निरीक्षण के दौरान बच्चों के पढ़ाई में खामियां दिखाई दीं। इसके लिए शिक्षा सचिव ने नाराजगी जाहिर की। सचिव ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया कि विद्यालय में पूर्ण रूप से व्यवस्था बनाएं ताकि छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में कोई समस्या सामने ना आए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता, एसपी सेमवाल, नरेश कुमार, प्राचार्य डाइट दिनेश लाल शाह, स्वराज सिंह तोमर, मुदिता पंत, आकांक्षा भट्ट, डॉ.संजीव जोशी, संतोष कुमार चमोला, अम्बिका राम आर्य, दीप्ति यादव, अमित कोठियाल आदि मौजूद रहे