पांच सितंबर को व्यापार मंडल चुनावों के लिए बिकेंगे नामांकन पत्र
व्यापार मंडल विकासनगर के 17 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की विक्री पांच सितंबर से शुरू होगी। जबकि आठ सितंबर को अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए होने वाले चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे।
गुरुकृपा कांपलेक्स विकासनगर में मंगलवार देर रात तक व्यापार मांडल के चुनावों के लिए व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें चुनावों को लेकर चर्चा की गयी। बुधवार को व्यापार मंडल की ओर से चुनावी कार्यक्रम जारी किया गया। इसमें पांच सितंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री विकासनगर मुख्य चौक बाजार में की जायेगी। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले दावेदार चौक बाजार से व्यापारी अतुल महावर से नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आठ सितंबर को नामांकन पत्र सुबह दस बजे से दो बजे तक त्रिशला देवी जैन अतिथि भवन में व्यापारी अरिओम कोली, अजय धमीजा, रोहित गुप्ता व खजान सिंह के पास जमा किये जाएंगे। नौ सितंबर को दस बजे से दो बजे तक नामांकन पत्र वापसी व्यापारी प्रदीप ठाकुर व अतुल महावर की मौजूदगी में होगी। नौ सितंबर को नाम वापसी व नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी। बैठक में तय किया गया कि कोई व्यापारी जो चुनाव लड़ना चाहता है और उसका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है तो व्यापारी निर्धारित शुल्क जमाकर अपना नाम वोटर लिस्ट मे शामिल करा सकता है। इसके अलावा किसी अन्य व्यापारी को नाम जुड़वाने की अनुमति नहीं होगी। बैठक में रमेश नेगी, राजकुमार रोहिला, अजय धमीजा, भारत कालरा, अनिल जैन, अमरजीत सिंह राजू आदि शामिल रहे।