शिशिर अध्यक्ष और सुखदेव महामंत्री बने
नैनीडांडा ब्लाक सभागार में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ब्लॉक इकाई नैनीडांडा की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी और अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्लाक कार्यकारिणी का गठन करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष पद पर शिशिर नेगी, उपाध्यक्ष पद पर मोहन नाथ गोस्वामी व संगीता ध्यानी, महामंत्री सुखदेव सिंह रावत, संयुक्त मंत्री मनमोहन सिंह रावत व इंदु पटवाल, आय व्यय निरीक्षक मुकेश कुमार व संरक्षक पद पर प्रवीण ध्यानी निर्वाचित हुए। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, विशिष्ट अतिथि कनिष्ठ उप प्रमुख रेखा देवी शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु शिक्षाविद जंगबहादुर सिंह नेगी ने शैक्षिक उन्नयन पर अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षकों की ओर से संगीता ध्यानी ने गुणवत्तापरक शिक्षा पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा में नैतिक मूल्यों का समावेश होना अति आवश्यक है। हितेंद्र देवलाल ने भी शैक्षिक उन्नयन पर अपने विचार व्यक्त किए। खंड शिक्षाअधिकारी अभिषेक शुक्ला ने छात्र हित में कार्य करते हुए वर्तमान चुनौतियों का सामना करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। साथ ही शिक्षकों की सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। द्वितीय सत्र मे ब्लाक कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। चुनाव अधिकारी नारायण दत्त शर्मा द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया संपंन की गई। जिला अध्यक्ष जयदीप रावत व जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कार्यकारिणी के निर्विरोध चयन प्रक्रिया के लिए नैनीडांडा ब्लाक के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी। अधिवेशन को विधिवत और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में निवर्तमान कार्यकारिणी का विशेष योगदान रहा। शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी, अधिवेशन में द्वारीखाल ब्लाक मंत्री कुलदीप सिंह नेगी, कल्जीखाल ब्लाक मंत्री रतन सिंह आदि शामिल थे। संचालन नरेश सोराड़ी ने किया।