24 सितंबर से फुटबाल लीग
हल्द्वानी। बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब सितंबर में लीग का आयोजन कराने जा रहा है। आयोजक वीरू कालाकोटी ने बताया कि स्व. जगदीश चंद्र बलुटिया मेमोरियल ट्रॉफी नाम से आयोजित हल्द्वानी प्रीमियर लीग 24 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगी। इस लीग में खेलने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ट्रायल हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया जाएगा। वहां सभी खिलाड़ियों का खेल देखकर 6 अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी।