Thu. May 1st, 2025

उत्तरकाशी में निकाली नेत्रदान जागरूकता रैली

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केएस चौहान एवं नोडल अधिकारी डॉ कुलबीर राणा के नेतृत्व में गुरुवार को जिला मुख्यालय में विभिन्न जगहों पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों ने नेत्रदान महादान रैली निकाली। छात्रों ने बैनर व तख्तियां लेकर आम लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया।

गुरूवार को 37वां नेत्रदान महादान रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्यचिकित्साधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा रैली में आई सभी छात्राओं को नेत्रदान के महत्व के बारे जानकारी प्रदान की गई तथा नेत्रदान को अपने परिवार की परंपरा बनाने को किया गया ताकि एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से अन्धे व्यक्तियों के जीवन में रोशनी लायी जा सके।

नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि नेत्रदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। उनके द्वारा जानकारी दी गई कि नेत्रदान के संबंध में एएनएम एवं आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से पखवाड़े के दौरान गांव-गांव जाकर, सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है l इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रमुख अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के 23 कर्मचारियों ने नेत्रदान प्रतिज्ञा फार्म भरकर, नेत्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *