विज्ञान संगोष्ठी में राइंका भंकोली का छात्र आनंद प्रथम
राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकशी में ‘सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौतियां एवं संभावनाएं’ विषय पर आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में आयोजित प्रतियोगिता में राइंका भंकोली के छात्र आनंद सिंह रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी में विकासखंड भटवाड़ी ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक भर के 20 विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के प्रतिभागियों विषय पर विचार व्यक्त किए। छात्रों ने तैयार किए गए पोस्टर, व्याख्यान व लिखित परीक्षा के माध्यम से सतत विकास के महत्वपूर्ण लक्ष्यों को स्पष्ट किया। जिसमें राइंका जोशियाड़ा की छात्रा आकांक्षा द्वितीय तथा राइंका मानपुर की छात्रा प्रियांजलि मेहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम के बतौर मुख्यतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस राणा ने छात्रों से वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन, कर रहे ब्लॉक विज्ञान समन्वयक लोकेंद्र सिंह परमार ने बताया कि ब्लॉक से चयनित छात्र-छात्रा जनपदीय विज्ञान संगोष्ठी में 03 सितम्बर को राजकीय इंटर कालेज बढे़थी चिन्यालीसौड़ में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर विज्ञान के मार्गदर्शक शिक्षक गुलाब सिंह मेहर, सुनील सेमवाल, धीरेन्द्र सिंह, मनीष सेमवाल, प्रशांत पंवार, हरीश बलूनी, नंद किशोर नौटियाल, मदन मोहन, निर्मल चमोली, वीरेश कुमार, रेणु जुयाल, मीना आर्य, भरवाती रावत, राजश्री असवाल, जय नारायण, एवं डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल आदि उपस्थित थे। जबकि निर्णायक मंडल में जगत चौहान, लक्ष्मण सिंह राणा, सीमा व्यास तथा ज्योति नौटियाल ने अपनी भूमिका निभाई ।