Sat. Nov 16th, 2024

वरूणावत ट्रेक का निर्माण किए जाने की मांग

होटल व ट्रेकिंग एसोसिएशन उत्तरकाशी ने शुक्रवार को जिला पर्यटन अधिकारी से मुलाकात कर वरुणावत टॉप ट्रेक निर्माण की मांग की। कहा कि इससे स्थानीय एवं देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को वरुणावत टॉप तक पहुंचने में आसानी होगी।

शुक्रवार को होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा के नेतृत्व में पर्यटन एवं ट्रेकिंग व्यवसाय से जुड़े लोग पर्यटन कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे से मुलाकात की और वरुणावत टॉप ट्रेक निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने उत्तरकाशी शहर के मध्य जियोग्रिड वॉल के पीछे से वरुणावत टॉप तक के लिये ट्रेक निर्माण, मार्ग सुदृढ़ीकरण करने की मांग की। कहा कि देश विदेश के पर्यटक आसानी से वरुणावत टॉप पर पहुंच सकते हैं, लेकिन उसके लिए ट्रेक मार्ग का निर्माण किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर के अवसर पर 30 सदस्यीय पर्यटकों के दल को वरुणावत टॉप तक ट्रेकिंग किए जाने के साथ ही ट्रेक के दौरान संग्राली गांव में कंडार देवता मंदिर दर्शन, संग्राली गांव में भ्रमण, स्थानीय भोजन पकवान, संग्राली से उत्तरकाशी तक साइकिलिंग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पर्यटन विभाग से सहयोग मांगा। जिस पर पर्यटन अधिकारी ने ट्रैक मार्ग को जिला योजना में सम्मिलित करने व पर्यटन प्रचार प्रसार करने के लिये हर संभव मदद की बात कही। इस अवसर पर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूडा, ट्रैकिंग एसोसिएशन सचिव मनोज रावत, दीपेंद्र पंवार, सुभाष कुमाएँ, प्रकाश भद्री साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *