शिक्षक संगठनों ने पंचायत चुनाव की तारीखों पर एतराज जताया
उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद हरिद्वार की ओर से अध्यक्ष विजय कुमार और जिला मंत्री डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजा। पत्र में कहा गया कि निर्वाचन की तिथियां जारी करते समय हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं का ध्यान नहीं रखा गया। 25 सितंबर को पितृ विसर्जन अमावस्या है। इस दिन हिंदू धर्म को मानने वाले पितृों का श्राद्ध करते हैं। 26 सितंबर को मतदान की तिथि तय की गई है। उस दिन से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस दिन घरों में घट स्थापना और दुर्गा पूजा की शुरूआत होती है। मतदान के लिए नियुक्त कार्मिक 25 और 26 सिंतबर को धार्मिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसलिए कार्यक्रम में संशोधन की मांग की गई है।