जैविक बागवानी उत्पादन को मजबूती देना जरूरी: प्रो. चौहान
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के उद्यान विभाग की ओर से देवप्रयाग विधानसभा के विभिन्न गांवों के काश्तकारों को बागवानी के समग्र विकास एवं विस्तार के साथ-साथ आजीविका वृद्धि हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि संकायाध्यक्ष, कृषि एवं संबद्ध विज्ञान संकाय, चौरास परिसर प्रो. जेएस चौहान ने किया।
इस मौके पर प्रो. चौहान ने प्रतिभागी काश्तकारों को जैविक बागवानी उत्पादन हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ जैविक खेती से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में जैविक बागवानी उत्पादन को मजबूती देने के लिए एकजुटता के साथ काम करना जरूरी है। प्रो. चौहान ने देश एवं प्रदेश में बागवानी की खुशबू फैलाने और सबसे महत्वपूर्ण रूप से कृषक समुदाय को मजबूत बनाने के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा काश्तकारों के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों कि सरहाना की। विशिष्ट अतिथि एवं विभागाध्यक्ष जैव रसायन विभाग डॉ. मनीषा निगम द्वारा काश्तकारों को कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी के बारे में बताते हुए खानपान में रेशे युक्त फल एवं सब्जियां का सेवन कर कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से बचने की सलाह दी। उद्यानिकी विभागाध्यक्ष डॉ. डीके राणा ने काश्तकारों को संरक्षित सब्जी उत्पादन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यशाला संयोजक डॉ. तेजपाल सिंह बिष्ट ने द्वारा उद्यान शोध प्रक्षेत्र में वैज्ञानिक बागवानी तकनीकियों एवं विभिन्न नवीनतम विधियों का प्रदर्शन दिखाया। मौके पर डॉ. नसीरुद्दीन शाह, डॉ. विवेक, डॉ. केएन शाह, सन्त कुमार आदि मौजूद रहे।